गौचर मेला मंच पर विकसित भारत बनाने का लिया संकल्प

गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगरपालिका क्षेत्र गौचर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने – अपने विभागों से संबंधित केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुऐ योजनाओं का लाभ लेने की बात कही गई। तथा इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया।

नगरपालिका के तत्वावधान में गौचर मेला मंच में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि मोदी सरकार ने इन 10 वर्षों में गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को विभागों के माध्यम से मिल रहा है। इन योजनाओं का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिले इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गौचर की पेयजल योजना के लिऐ 34 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा 2047 तक देश विकसित देशों की श्रेणी में आए ऐसा मोदी जी का संकल्प है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग खाद्य विभाग व अन्य विभागों के स्टाल भी लगाए गए हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व महिला मंगल दलों द्वारा नाटक नृत्य और सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया है।

इस मौके पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, जेष्ट प्रमुख प्रदीप चौहान, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जयक‌्त बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, निवर्तमान सभासद अंजनी नेगी, हेमंत कुमार गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, निवर्तमान सभासद ममता आर्य, प्रकाश शैली, भाजपा मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, मनोज नेगी, कृष्णा रावत, अभियंता राजीव चौहान, पालिका के सुबोध रावत, रघुनाथ खत्री के अलावा रविंद्र वशिष्ठ, अरविंद डिमरी,आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह भंडारी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.