सेना का बाइकर्स अभियान दल ने युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए किया प्रेरित

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )सेना के 18 सदस्यीय बाइकर्स अभियान दल द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है l रुड़की से शुरू हुआ सेना का यह अभियान दल विभिन्न स्थानों से होते हुए आज सीमांत जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचा l 18 सदस्यीय अभियान दल मे सेना के विभिन्न विंगाे के अधिकारी और जवान शामिल है l

अभियान दल द्वारा सड़क मार्ग पर पड़ने वाले स्कूल कॉलेजाे में जाकर युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है l शनिवार को यहां गोपेश्वर इंटर कॉलेज में अभियान दल द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित कियाl उन्हें सेना की खूबियां और सेना से होने वाले लाभ तथा देश प्रेम की जानकारी दी l

दल द्वारा एनडीए, आईएमए, एएफए, आईएनए, ओटीएस, सहित सेना के विभिन्न कोरों की जानकारी दी गई l सेना में होने वाले कमिशन सहित अन्य तकनीकी जानकारी भी मुहैया करवाई गई l

अग्निवीर व अग्निपथ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहां गया कि हमारी थल सेना, नौसेना और वायु सेना में अग्नि वीर जवानों की भर्ती की जा रही है l जो सशक्त सेना वलों में सेवा करने का सुनहरा अवसर युवाओं को प्रदान कर रहा है l

इसमें 4 साल के कार्यकाल में आकर्षक मासिक वेतन व सेवा निवृत्ति पैकेज सहितकई आकर्षक लाभ दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.