उत्तरकाशी: पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में नियुक्त हे0का0 अमित राणा को गत 22 दिसम्बर को गंगोरी बाजार में एक पर्स पड़ा मिला जिसमें कुछ नगदी व कागजात थे, उत्तरकाशी पुलिस के जवान अमित द्वारा ईमानदारी का परिचय देकर जानकरी जुटाते हुये पर्स स्वामी कपिल सिंह राणा पुत्र श्री साहब सिंह राणा निवासी ग्राम नाल्ड, गंगोरी उत्तरकाशी से सम्पर्क कर पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में बुलाया गया।
आज 29.12.2023 को पर्स को नकदी व कागजात के साथ वापस लौटाया गया। पर्स स्वामी कपिल द्वारा पुलिस जवान का आभार प्रकट किया गया।