वीर शहीद सैनिकों की याद में सैनिक बाहुल्य सवाड़ गांव में 07 दिसम्बर से तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले का आयोजन

गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): जनपद चमोली के सैनिक बाहुल्य गांव में सुमार सवाड़ गांव में 16 वां तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले को भव्य रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मेले को सफल बनाने के लिऐ सवाड़ गांव में आलम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि मेले में मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, क्षेत्रीय सांसद, विधायक सहित राजनेताओं, पूर्व सैन्य अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

बताया कि 07 दिसंबर को शहीद स्मारक पर रीत चढ़ाने, शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही क्षेत्र के स्कूल, कालेज के छात्र / छात्राओं, महिला मंगल दलों, स्थानीय गायक / गायिकाओं के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। सफल आयोजन के लिऐ ग्रामीणों को अलग – अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

मेला समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने बताया कि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने मेले में आने का आमंत्रण पत्र देने के दौरान उनसे इस शिक्षा सत्र से सवाड़ गांव में केन्द्रीय विद्यालय का संचालन शुरू करने की मांग की है,जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

गांव में हुई बैठक में समिति के उपाध्यक्ष नन्दन सिंह धपोला, पूर्व सैनिक अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, सवाड़ गांव की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, पीजी कालेज देहरादून के पूर्व अध्यक्ष दयाल बिष्ट, महावीर सिंह भंडारी, दर्शन धपोला, महिपाल बिष्ट, प्रमोद धपोला, दान सिंह धपोला, गोपाल सिंह मेहरा, इन्द्र सिंह, बिहारी सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.