चमोली पुलिस ने कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की

चमोली (प्रदीप लखेड़ा): पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) द्वारा जनपद समस्त थाना/चौकी/एसओजी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में थाना गोपेश्वर पुलिस एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम को कल देर रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मण्डल क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है।

सूचना पर पुलिस प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेंद्र सिंह रौंतेला, उपनिरीक्षक दिनेश पवांर, उपनिरीक्षक सुमित बन्दूनी,कांस्टेबल सुनील चौहान एवं एस0ओ0जी0 की टीम उपनिरीक्षक नवनीत भण्डारी, कांस्टेबल रविकांत द्वारा चोपता मण्डल मार्ग पर चैकिंग के दौरान मण्डल बस स्टैण्ड के पास वाहन संख्या UK-07-Z-4531 (स्विफ्ट डिजायर) कार चोपता की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस को देख वाहन चालक वाहन को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा जब उक्त वाहन की तलाशी ली गयी तो उक्त वाहन से 10 पेटी ((Mcdowells Whisky)) मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पुलिस द्वारा उक्त वाहन को सीज सीज कर वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। बरामद अवैध शराब के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध थाना गोपेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.