अल्मोड़ा। कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गुरुवार को अल्मोड़ा के हवालबाग में आयोजित हुए बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअली माध्यम से किए गए लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी से जनपद अल्मोड़ा के लिए 6464.97 लाख रुपए की 58 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअली माध्यम से किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि यह सभी योजनाएं जनपद के लोगों के लिए बहुत कारगर साबित होंगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की धामी सरकार लगातार जनहित में किए जा रहे कार्यों से नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही है तथा लगातार राज्य जो अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हमारी सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने का काम करने जा रही है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वें स्वयं ब्लॉकवार जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे एवं उनका समाधान भी करेंगे। इस दौरान यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के स्टाल भी लगाए गए, जिनके माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से कुल 6464.97 लाख रूपये की योजनाओं, परियोजाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया जिसमें 2485.71 लाख रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं 3979.26 लाख रूपये की योजनाओ, परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
सीएम द्वारा विधानसभा अल्मोड़ा अन्तर्गत बिरौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना लागत 86.10 लाख रूपये, खूँट में पुस्तकालय, वाचनालय निर्माण कार्य लागत 79.65 लाख रूपये, स्याहीदेवी पम्पिंग पेयजल योजना लागत 35.73 लाख रूपये, डीनापानी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य लागत 99.56 लाख रूपये का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद की अन्य विधानसभाओं, नगर पंचायत क्षेत्रों आदि में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, जिलाधिकारी विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।