चमोली। गौचर मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में मेला मंच पर उत्तराखंड के लोकप्रिय प्रसिद्ध गायक गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रही ।
नरेन्द्र सिंह नेगी ने अपनी सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत जय बद्री केदारनाथ गंगोत्री जय जय यमुनोत्री जय जय के साथ कर मौजूद श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर देर रात तक नेगी एंड टीम ने अपने गीतों के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियों से मौजूद श्रोताओं को बैठने के लिए मजबूर कर दिया।, अपने गानों में तू ही छाई मेरी सौंज्डया लैक,पहाड़ी पहाड़ी मत बोलो मैं देहरादून वाला हूं,सुरख खिड़की खोली,तितरी फसे चखुली फंसे,ऐजा ऐ भानुमती पाबौ बजारा,सुतरा की दैडी छोरी,कै गो कि होलि या बांध,आदि गानों पर उमड़े युवाओं श्रोता ठंड के बाद भी देर रात तक थिरकते नजर आये।
इस मौके पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पालिका अध्यक्षा अंजू बिष्ट, मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, तहसीलदार सुरेन्द्र देव, पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, जयकृत बिजयक, नवीन टाकुली, अनिल नेगी, सुनील पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, महावीर नेगी, महादेव बहुगुणा, अनिल मिश्रा, पत्रकार दिगपाल गुसाईं, केएस असवाल, अरूण मिश्रा, देवेन्द्र गुसाईं, प्रदीप चौहान, अजय किशोर भंडारी, सभासद सुरेन्द्र लाल, राजस्व उपनिरीक्षक देवेन्द्र कंडारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर रविवार का दिन होने से मेले में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी रही। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए मेला आयोजकों के चेहरे पर जहां खुशी देखी गई वहीं बिक्री होने से मेले में आये दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। मेला पंडाल में रविवार को हूई महिल सशक्तिकरण सम्मेलन में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर महिला अधिकारों सहित महिला उत्थान के मुद्दे उठाते हुए उनके समाधान करने की बात कही।