30 नवंबर तक चलेगा, पीएनबी का बचत खाता खोलो अभियान : नितेश प्रकाश

हरिद्वार। बचत खाता खोलने के लिए ग्राहकों को बैंक आने की जरूरत नहीं है। पीएनबी शाखा आतमलपुर बौंगला की ओर से ग्राहकों की सुविधा के लिए क्षेत्रानुसार प्रतिनिधियों को नियुक्त कर मो नं जारी किया गया है। ऐसे में दिये गये नंबरों पर संपर्क कर खाता खुलवा सकते हैं। रह योजना आगामी 30 नवंबर तक जारी रहेगी।

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक, शाखा- आतमलपुर बौंगला, बहादराबाद की ओर से ग्राहकों को बचत खाता खोलने के लिए प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जों आगामी 30 नवंबर 2023 तक चलेगा। इस दौरान ग्राहकों की मदद के लिए क्षेत्रानुसार बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। पीएनबी के शाखा प्रबंधक नितेश प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएनबी शाखा आतमलपुर बौंगला की ओर से आगामी 30 नवंबर तक ग्राहकों को बचत खाता खोलने के लिए बैंक आने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि बैंक की ओर क्षेत्रानुसार अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त किया गया है। जों प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 7 बजे तक अपने क्षेत्र मौजूद रहेंगे। इसी क्रम में आतमलपुर बौंगला में विशाल- मो नं 7088865952, सोनू- मो नं 9639669721, बेगमपुर में मोनू- मो नं -74569910210, 9354030670, गोवर्धनपुर में आशु सैनी मो नं- 7830591312, शांतरशाह, पतंजलि योगपीठ में सचिन सैनी, मो नं – 7668918105 को जिम्मेदारी दी गई है। नितेश प्रकाश ने कहा कि ग्राहक खाता खोलकर बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.