गौचर मेला उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राजपाल सिंह बिष्ट और विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखंड को सम्मानित किया गया

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गौचर मेले के शुभारंभ पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राजपाल सिंह बिष्ट को पंडित गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान तथा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान उत्तराखंड को पंडित महेशा नन्द नौटियाल शिक्षा साहित्य प्रसार सम्मान से सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार राजपाल सिंह बिष्ट को सम्मानित होने पर पत्रकारों ने जहां खुशी व्यक्त की है वहीं पंडित महेशा नन्द नौटियाल शिक्षा साहित्य प्रसार सम्मान ग्रहण करने पर श्रीमान विनोद सिंह रावत जी सह प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड ने बताया कि आज विद्या भारती पूरे प्रदेश में 600 से अधिक विद्यालयों का संचालन करते हुए डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को संस्कारवान ,देश भक्ति ,से ओतप्रोत शिक्षा के द्वारा शिक्षा जगत में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने इस सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.