देहरादून(आरएनएस)। राज्य एवं केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। डाक विभाग जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए जिले के 16 डाकघरों में विशेष कैंप लगाएगा। यह कैंप प्रत्येक शुक्रवार को सुबह दस बजे से अपराह्न तीन तक लगेंगे। पेंशनर्स कैंप में आकार डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं।
अधीक्षक डाकघर जेएस बिष्ट ने बताया कि कैंप त्यूनी, चकराता, सहिया, कालसी, डाकपत्थर, विकासनगर, हरबर्टपुर, सेलाकुई, प्रेमनगर, सीडीए, राजपुर, मसूरी, आराघर, डोईवाला, आईआईपी और रायपुर डाकघर में लगाए जाएंगे।
बताया कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पेंशनर्स को पीपीओ और आधार नंबर देना होगा। इसके साथ ही जिस खाते में पेंशन आती है, उसका खाता नंबर, आईएफएससी कोड और मोबाइल नंबर देना होगा। उन्होंने पेंशनर्स से कैंप का लाभ लेने की अपील की है।