गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): किन्नरों द्वारा जबरन शगुन मांगने पर व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुऐ पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं को सौंपे गये ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, रमेश भंडारी, आशीष जोशी, बाला जी, किशोर कठैत, पुष्कर सिंह दानू, इन्दू सेमवाल, राकेश नेगी, आदि ने कहा कि पालिका क्षेत्र गौचर में किन्नरों द्वारा विभिन्न बार त्यौहारों, शादी ब्याह, बच्चों के मुंडन संस्कार पर मनमाने ढंग से शगुन के रूप में अवैध वसूली की जा रही है।
इन लोगों का कहना है कि मनमाना पैसा न देने पर लोगों के साथ गाली गलौज कर अनाप-शनाप भाषा का प्रयोग कर डराया धमकाया जाता है। इससे क्षेत्र की जनता व व्यापारियों में खाशा रोष व्याप्त है। इस समस्या से क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने की मांग की गई है।